खरगोन से भेजे गए सैंपल की आई नेगेटिव रिपोर्ट
खरगोन 30 मार्च 2020। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा कोरोना वायरस का हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। हेल्थ बुलेटिन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 मार्च को खरगोन से 4 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट इंदौर के मेडिकल कॉलेज में भेजी गई थी। सोमवार को रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इन चारों मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके अलावा गत दिवस रविवार को एक मरीज को इंदौर रेफर किया गया था, जो पहले से ही कैंसर, बीपी, शुगर व सांस की बीमारी से ग्रसित था। मरीज की स्थिति नाजुक होने के कारण एमव्हाय हास्पिटल इंदौर रेफर किया गया था। सोमवार को जानकारी प्राप्त हुई कि उसकी मृत्यू हो चुकी है। वहीं जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में सोमवार की ओपीड़ी 11945 है, जिसमें सर्दी-खांसी के कुल 2406 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। इसके अलावा जिला कंट्रोल रूम पर 52 सूचनाएं मिली, जिन पर स्वास्थ्य अमले ने त्वरित कार्यवाही की है। इसके अलावा सीएम हेल्पलाईन पर अब 560 शिकायतें प्राप्त हुई है। इनमें से 436 शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। जबकि शेष 124 पर कार्यवाही जारी है।
Comments
Post a Comment