खरगोन जिला लैंड रिकार्ड मेनेजमेंट सिस्टम में पहले पायदान पर


खरगोन 18 मार्च 2020। मप्र में पहली बार लैंड रिकार्ड को लेकर प्रदेश स्तरीय ओवरऑल रैकिंग जारी की गई है। मप्र लैंड रिकार्ड मैनेजमेंट सिस्टम में किसानों और भूमि को लेकर कई तरह की प्रगति की पुष्टि की जाती है, जिससे प्रदेशभर के जिलों द्वारा किए जाने वाले कार्यों का आंकलन बेहतर तरीकें से किया जा सके। इस मेनेजमेंट सिस्टम में करीब 12 तरह के बिंदुओं पर इंट्री दर्ज की जाती है, जिसमें मुख्य रूप से डायवर्शन के अलावा भूमिबंधक, खसरा एरर करेक्शन, पटवारी हल्का आवंटन, पीएम किसान प्रोग्रेस, पीएम किसान फैमेली स्टेट्स, खाता अपलोडिंग, एफआरए, किसान आधार, पीएम किसान पोर्टल सेल्फ रजिस्ट्रेशन तरह की जानकारी की प्रविष्टि की जाती है। इस प्रविष्टि के बाद प्रबंधन सिस्टम आटोमेटिक अपग्रेड करते हुए ओवरऑल रैंकिंग करता है। मार्च 2020 की ओवरऑल रैंकिंग में खरगोन में सर्वाधिक 79.1 प्रतिशत प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 52 जिलों की इस रैंकिंग की सूची में झाबुआ सबसे नीचे पायदान पर है।


Comments