हायर सेकेंडरी एवं व्यवसायिक परीक्षा हुई प्रारंभ
जिले में 90 परीक्षा केंद्रों पर 15223 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
==============
खरगोन 02 मार्च 2020। माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा शैक्षणिक सत्र 2019-20 की हायर सेकेंडरी स्कूल एवं व्यावसायिक परीक्षा सोमवार से प्रारंभ हो गई है। इस दौरान परीक्षा के पहले दिन हायर सेकेंडरी स्कूल एवं व्यवसायिक के विद्यार्थियों ने विशिष्ठ हिंदी का पर्चा हल किया। जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में परीक्षा के लिए 90 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इस परीक्षा के लिए नियमित छात्रों में कुल 12358 विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र वितरित किए गए थे। इनमें से 12238 विद्यार्थी उपस्थित तथा 120 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि स्वाध्यायी छात्रों में कुल 3305 विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था। इनमें से 2985 विद्यार्थी उपस्थित तथा 320 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षाओं का समय प्रातः 9 से 12 बजे तक था। यह परीक्षा 31 मार्च तक चलेगी।
==============
हाईस्कूल की परीक्षा आज से
==============
आज मंगलवार से हाईस्कूल की परीक्षा प्रारंभ होगी। इस परीक्षा के लिए जिले में 97 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इस दौरान करीब 23498 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। हाईस्कूल की परीक्षा 3 मार्च से प्रारंभ होगी और 27 मार्च तक चलेगी। इस परीक्षा का समय भी प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। हाईस्कूल का पहला पेपर संस्कृत विषय का होगा।
Comments
Post a Comment