एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न


विभिन्न मुद्दों का समाधान करना ही शौर्यदल का मुख्य उद्देश्य-श्रीमती शर्मा
=============
खरगोन 04 मार्च 2020।शौर्यादल की एक दिवसीय कार्यशाला बुधवार को उमरखली रोड़ स्थित शारदा वाचनालय में संपन्न हुई। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रत्ना शर्मा ने अपने व्याख्यान में बताया कि महिला सशक्तिकरण, बाल सुरक्षा एवं बाल अधिकार शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता के विषय है। इस दिशा में हम सभी को मिलकर सकारात्मक प्रयास किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाएं जैसे लाडली लक्ष्मी योजना, उषा किरण, वन स्टॉप सेंटर, मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना, बेटी पढ़ाओं-बेटी बढ़ाओं आदि महिलाओं से संबंधित योजनाओं का उन्हें पूर्ण लाभ दिया जाना सुनिश्चित करना है। साथ ही बच्चों से संबंधित मुद्दे जैसे कुपोषित बच्चों के वजन में निरंतर वृद्धि, कोई भी बालक या बालिका अपने शिक्षा के अधिकार से वंचित ना हो, किसी भी बालक या बालिका का बाल विवाह तथा शाला त्यागी बच्चों का विद्यालय में प्रवेश करवाना यही शौर्यदल गठन का मुख्य उद्देश्य है।
=============
महिलाओं व बच्चों के सर्वोत्तम हित के लिए कार्य कर रहे है
=============
कार्यशाला के दौरान सहायक संचालक सुश्री मोनिका बघेल ने कहा कि शौर्यदल व प्रशासन महिलाओं व बच्चों के सर्वोत्तम हित के लिए कार्य कर रहे है। हमे इस प्रकार के प्रकरणों को संवेदनशीलता के साथ समाधान किए जाने के प्रयास करना चाहिए। किसी भी परिवार व समाज के विकास के लिए महिलाओं का स्वस्थ्य, सुरक्षित, शिक्षित, स्वावलंबी व समक्ष होना आवश्यक है। मीना कानपुरी द्वारा घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को प्रदान की जाने वाली सुविधाएं जैसे की अस्थायी आश्रय, विधिक सेवा, पुलिस सेवा, चिकित्सा सेवा एवं परामर्श संबंध में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर श्रीमती रानू शर्मा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर बाल संरक्षण अधिकारी राहुल मंडलोई सहित बड़ी संख्या में शौर्यदल की सदस्य व आंगनवाड़ी कार्यकताएं उपस्थित रहीं।


Comments