डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती ज्ञान उत्सव के रूप में मनाई जाएगी
विभिन्न विधाओं पर आधारित प्रतियोगिता के विजेताओं को मिलेंगे आकर्षक पुरस्कार
=============
खरगोन 13 मार्च 2020। भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के जन्म दिवस 14 अप्रैल के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। ज्ञान उत्सव के रूप में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए कोई इंट्री फीस नहीं होगी। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जन्म स्थली के प्रशासक तथा अपर कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े ने बताया कि डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर के जन्मदिन को सांस्कृतिक आयोजन के रूप में आयोजित कर कला और संस्कृति के विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। श्री वानखेड़े ने बताया कि कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के निर्णय अनुसार शार्ट फिल्म और डाक्यूमेंट्री, पोस्टर, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। पोस्टर प्रतियोगिता का विषय डॉ. अंबेडकर और सामाजिक लोकतंत्र है, में प्रथम पुरस्कार 5 हजार, द्वितीय 3 हजार तथा तृतीय पुरस्कार 2 हजार रूपए है। आवेदन की अंतिम तिथि 2 अप्रैल है। शार्ट फिल्म/डाक्यूमेंट्री प्रतियोगिता का विषय शिक्षित बनो, संगठित बनो, संघर्ष करो है, प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 25 हजार रूपए, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार, तृतीय पुरस्कार 10 हजार रूपए तथा 2 प्रोत्साहन पुरस्कार 2 हजार रूपए दिए जाएंगे। इसकी अंतिम तिथि 6 अप्रैल 2020 है।
=============
फोटोग्राफी व पेंटिंग प्रतियोगिता भी होगी आयोजित
=============
इसी तरह फोटोग्राफी प्रतियोगिता 11 से 14 अप्रैल तक आयोजित कार्यक्रमों पर आधारित रहेगी। कार्यकम इंदौर और डॉ. अंबेडकर नगर (महू) में होंगे। प्रतिभागी किसी भी कार्यक्रम की फोटोग्राफी कर सकेंगे। इसका विषय डॉ अंबेडकर को आदरांजली के दृश्य रहेगा, प्रतियोगिता में प्रथम परस्कार 15 हजार रूपए, द्वितीय पुरस्कार 10 हजार, तृतीय पुरस्कार 5 हजार रूपए तथा 5 प्रोत्साहन 1-1 हजार रूपए दिए जाएंगे। वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता डॉ अंबेडकर का कार्य जीवन और सपना विषय पर होगी। इस पुरस्कार के रूप में प्रथम पुरस्कार 15 हजार रूपए, द्वितीय पुरस्कार 10 हजार तथा तृतीय पुरस्कार 5 हजार रूपए दिया जाएगा। इसके अलावा 5 प्रोत्साहन पुरस्कार 1-1 हजार रूपए के रहेंगे। इसकी अंतिम तिथि 2 अप्रैल है। श्री वानखेड़े ने बताया कि प्रतियोगिता की समस्त शर्तें और विवरण वेबसाईट www.gyanutsav.com पर देखी जा सकती है।
Comments
Post a Comment