छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों को घर जाने की स्वीकृति करें प्रदान


खरगोन 18 मार्च 2020। कोरोना वायरस व उससे जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव के लिए समस्त शासकीय एवं निजी विद्यालयों में 31 मार्च तक अवकाश घोषित किया है। राज्य शिक्षा केंद्र की संचालक आईरीन सिंथिया जेपी ने बताया कि इसी के अंतर्गत बालक आवासीय छात्रावास, आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्र, कस्तुरबा बालिका विद्यालय, बालिका छात्रावास एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का छात्रावास में निवासरत छात्र-छात्राओं को उनके पालक घर ले जाना चाहते है, तो उन्हें स्वीकृति प्रदान करें। वहीं कक्षा 5वीं व 8वीं के विद्यार्थियों को छात्रावास में ही परीक्षा की तैयारी करवाई जाएं।


Comments