चार मरीजों के सेम्पल भेजें इंदौर
खरगोन 28 मार्च 2020।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि शनिवार को कोरोना वायरस के संदिग्ध 4 मरीजों के सेम्पल महात्मा गॉधी मेमोरियल कॉलेज इंदौर भेजे गए है। इनमें तीन मरीज जिला चिकित्सालय और एक दामखेड़ा में बनाए गए कोरोन्टिना वार्ड में आयसोलेटेड है। इसके अलावा जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में सर्दी खंासी के कुल 1852 मरीजों का परीक्षण किया गया। जिला कंट्रोल रूम पर 39 सूचनायें मिली जिन पर त्वरित कार्यवाही की गई। इसी तरह सीएम हेल्पलाईन पर अब तक 281 शिकायत प्राप्त हुई जिनमें कुल 234 का निराकरण किया जा चुका है एवं शेष 47 पर कार्यवाही की जा रही है ।
=============
जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतो हेतु विडियो कालिंग की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें मरीज से सीधे विडियो कॉलिंग कर उपचार एवं परामर्श किया जावेगा, साथ जिला चिकित्सालय खरगोन में भी टेली मेडिसीन की व्यवस्था की जा रही है, जिसके माध्यम से आवश्यक परामर्श एवं उपचार किया जावेगा ।
Comments
Post a Comment