भौंगरिया में पहुंचे कलेक्टर व एसपी
खरगोन 04 मार्च 2020। जिले के आदिवासी क्षेत्र में बुधवार को धुलकोट क्षेत्र का भौंगरिया आयोजित हुआ। जिले के सबसे लोकप्रिय भौंगरिया में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड व पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय भी पहुंचे। दोनों ही उच्च अधिकारियों ने भौंगरिया की संस्कृति से अवगत होते हुए उन्होंने आदिवासियों की प्रिय खाद्य पदार्थ गुड़ की सेव का आनंद लिया। उन्होंने आए बच्चों से बात करते हुए वेशभूषा आदि के बारे में भी जानकारी ली। वहीं दोनों ही अधिकारियों ने तीर कमान भी चलाया। साथ ही बच्चों के साथ फोटो भी खिंचवाई। इस अवसर पर एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत, एसडीओपी राजाराम अवास्या भी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment