अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला स्वास्थ्य माह का होगा शुभारंभ
खरगोन 07 मार्च 2020। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आज रविवार को महिला स्वास्थ्य माह का शुभारंभ किया जाएगा। इसका उद्देश्य सभी विभागों में कार्यरत समस्त महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकतानुसार उपचार प्रदान करना है। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य माह के अंतर्गत 11 मार्च से 31 मार्च तक प्रत्येक बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार को समस्त स्वास्थ्य सेवाओं (हेल्थ एंड वैलनेंस सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिविल एवं जिला अस्पताल) पर 30 वर्ष से अधिक आयु की महिला अधिकारी एवं कर्मचारी की एनिमिया, उच्च रक्तचाप, सवाईकल कैंसर एवं ओरल कैंसर जैसी बीमारियों का उपचार किया जाएगा। वहीं 30 वर्ष से कम आयु वाली महिला अधिकारी व कर्मचारी की केवल एनिमिया की जांच की जाएगी। जांच के दौरान यदि किसी महिला में चिन्हांकित बीमारी पाई जाती है, तो उसका उपचार किया जाएगा।
Comments
Post a Comment