अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होगा कार्यक्रम
खरगोन 13 मार्च 2020। अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में माह मार्च में प्रदेश के समस्त डीआईईटी एवं शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों में तथा माह अप्रैल में नवीन शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने पर प्रदेश की समस्त शासकीय शालाओं में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस आशय के निर्देश लोक शिक्षण की आयुक्त जयश्री कियावत ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयकों को दिए है। उन्होंने कहा कि मातृभाषाओं के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने तथा विश्व में भाषायी एवं सांस्कृतिक पंरपराओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समझ, सहिष्णुता और संवाद के आधार पर एकजुटता को प्रेरित करने के उद्देश्य से 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया जाना था, जो अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम आयोजित नहीं हो सका। इसलिए अब यह कार्यक्रम माह मार्च में प्रदेश के समस्त डीआईईटी एवं शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों में तथा माह अप्रैल में नवीन शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने पर प्रदेश की समस्त शासकीय शालाओं में आयोजित किए जाएंगे।
Comments
Post a Comment