अब कियोस्क केंद्र से किसी भी ग्राम की भू-अभिलेख प्रतिलिपियां होगी प्राप्त-विधायक जोशी


खरगोन 02 मार्च 2020। शासन से निर्देशानुसार भू-अभिलेख की प्रतिलिपियों के प्रदाय सेवाएं अब एमपी ऑनलाईन कियोस्क केंद्रों के माध्यम से प्रदाय किए जाएंगे। मप्र शासन द्वारा आमजन की सुविधा को देखते हुए अब ग्राम से लगे हुए निकटतम कियोस्क केंद्र के माध्यम से प्रदेश के किसी भी ग्राम की भू-अभिलेख की प्रतिलिपियां (खसरा, बी-1, नक्शा व अन्य) निर्धारित शुल्क जमा कर प्राप्त की जा सकेगी। पूर्व में ये सेवाएं आईटी सेंटर एवं लोकसेवा गारंटी के माध्यम से प्रदाय किए जा रहे थे। अब तक जिले में 20 केंद्रों से भू-अभिलेख की प्रतिलिपियों को प्रदाय की सेवाएं दी जा रही थी, जिससे अभी तक आमजन को तहसील में भू-अभिलेख की प्रतिलिपियां प्राप्त करने के लिए आना पड़ता था। अब इस सुविधा के प्रारंभ होने से किसी भी नागरिकों को समस्या नहीं होगी। यह बात क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी ने सोमवार को राजस्व विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहीं। कार्यक्रम को भगवापुरा विधायक श्री केदार डावर एवं एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत ने सभी संबोधित किया।
================
आमजन को धन व समय की होगी बचत
================
एसएलआर पवन वास्केल ने बताया कि सोमवार से जिले में एमपी ऑनलाईन के पंजीकृत कियोस्क केंद्र लगभग 793 केंद्रों के माध्यम से सेवाएं प्रदाय की जाएगी। तहसील स्तर पर 20 केंद्रों की तुलना में कई गुना अधिक 793 निकटतम कियोस्क केंद्र होने से आमजन को धन व समय की बचत होगी। इस अवसर पर विभिन्न किसानों को खसरा खतोनी भी वितरित किए गए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल, तहसीलदार श्री आरसी खतेड़िया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Comments