आयुष विभाग कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए आयोजित कर रहा है शिविर
खरगोन 16 मार्च 2020।रविवार को आदिवासी भिलाला समाज द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव को लेकर जिला आयुष विभाग द्वारा कैंप लगाया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. वासुदेव असलकर ने बताया कि कैंप के माध्यम से आर्सेनिकम एल्बम-30 गोलियां वितरित की गईं। साथ ही कोरोना वायरस के बारे में जानकारियां भी दी गई। कैंप में डॉ. मुकेश कुमार सैते, डॉ. केडी चौहान, डॉ. योगेंद्र सिसोदिया, डॉ. सचिन मंडलोई द्वारा सेवाएं दी गई। इस अवसर पर आदिवासी भिलाला समाज के बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। इसके अलावा सोमवार को आयुष विभाग द्वारा न्यायालय परिसर में आर्सेनिकम एल्बम-30 गोलियां वितरित की गईं।
Comments
Post a Comment