3 परिस्थितियों के अतिरिक्त अन्य किसी भी स्थिति में पास जारी नहीं करने के निर्देश


खरगोन 31 मार्च 2020/ कोरोना वायरस के चलते वर्तमान में चल रहे लॉकडाउन के अंतर्गत मप्र शासन द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए है। जारी दिशा-निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए मंडलेश्वर एसडीएम आनंद राजावत ने महेश्वर व करही तहसीलदार, मंडलेश्वर नायब तहसीलदार तथा महेश्वर, मंडलेश्वर व करही थाना प्रभारियों को 3 परिस्थितियों के अतिरिक्त अन्य किसी भी स्थिति में पास जारी नहीं करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल इमरजेंसी सेवाओं के लिए, मृत्यू होने की स्थिति में तथा अतिआवश्यक व्यवस्थाओं एवं सेवाओं (निर्माण परिवहन, भंडारण एवं वितरण) आदि के लिए ही पास जारी करें।


Comments