1484 मरीजो की जांच की गई

 


खरगोन 27 मार्च 2020। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यकाल से शुक्रवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। बुलेटिन में बताया गया है कि शुक्रवार को 
कोई भी कोरोना वायरस से संबंधित मरीज को रेफर नहीं किया गया है। जिला चिकित्सालय खरगोन में सर्दी, खॉसी के 114 मरीजो की एवं जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में 1370 मरीजो की जॉच की गई, जॉच उपरांत कोई भी मरीज कोरोना संभावित नहीं पाया गया । जिला कंट्रोल रूम पर 59 सूचनायें मिली जिन पर त्वरित कार्यवाही की गई।


Comments