14 एकल समुहों पर अन्य इच्छुक पात्र आवेदकों से आवेदन आमंत्रित
खरगोन 06 मार्च 2020। वर्ष 2020-21 (1अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021) तक की अवधि के लिए जिले में वर्ष 2019-20 में संचालित देशी व विदेशी मदिरा फुटकर बिक्री की दुकानों के 10 एकल समुहों के निष्पादन के लिए नवीनीकरण आवेदन प्राप्त हो चुके है। शेष मदिरा दुकानों के 14 एकल समुहों पर अन्य इच्छुक पात्र आवेदकों से निर्धारित आरक्षित मूल्य पर लॉटरी आवेदन पत्र आमंत्रित है। इच्छुक आवेदक 9 मार्च को दोपहर 1 बजे तक जमा कर सकते है। सहायक आयुक्त आबकारी पराक्रमसिंह चंद्रावत ने बताया कि निष्पादन की कार्यवाही से संबंधित नियमों, विक्रय ज्ञापन, देशी व विदेशी मदिरा दुकानों की विगत वित्तीय वर्ष एवं वर्तमान वर्ष की 9 माह की खपत आदि की जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। सहायक आयुक्त श्री चंद्रावत ने बताया कि वर्ष 2020-21 के लिए निर्धारित आरक्षित मूल्य में निहित राजस्व के 80 प्रतिशत अथवा उससे अधिक राशि के आवेदन पत्र प्राप्त होते है, तो ऐसी समस्त आवेदित समुहों का निष्पादन जिले में गठित जिला समिति द्वारा 9 मार्च को शाम 4 बजे से कलेक्टोरेट खरगोन में पात्र आवेदकों के हित में किया जाएगा।
Comments
Post a Comment