1 अप्रैल से बिल जमा करने के काउंटर होंगे बंद, अब ऑनलाईन होंगे बिल जमा
खरगोन 18 मार्च 2020। अब घंटों लाईन में लगकर बिजली के बिल जमा करने से मुक्ति मिलने वाली है। 1 अप्रैल से विद्युत विभाग अपनी नई सेवा प्रारंभ कर रहा है। इस सेवा से तुरंत बिल और राशि तथा सर्विस क्रमांक की पूरी जानकारी मोबाईल स्क्रीन या ऑनलाईन सुविधा के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी। इसके अलावा कई ऐसे ग्रामीणजन है, जो अपने गांव से 20-20 किमी तक केवल बिल जमा करने पहुंचते थे। मप्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री श्रीकांत बारस्कर ने बताया कि कंपनी सारे मेन्यूअल भुगतान काउंटर बंद कर रही है। इसकी जगह कई तरह के विकल्प भी बिल भुगतान करने के लिए लांच कर दिए है। अब उपभोक्ताओं को न सिर्फ लाईन में लगने से मुक्ति मिलेगी, बल्कि हाथों-हाथ ऑनलाईन मोबाईल एप्प, गुगल-पे, फोन-पे, पेटीएम, एनआईसीटी और एमपी ऑनलाईन कियोस्क सेंटर पर भी बिजली बिल भरे जा सकेंगे। जिले में ऐसे 200 काउंटर बनाए गए थे, जिन पर भुगतान किया जाता था। अब यह काउंटर बंद कर दिए गए है।
===============
एमपीईबी की आईटी टीम ने बनाया पोर्टल
===============
कार्यपालन यंत्री श्री बारस्कर व अनुप जोशी ने बताया कि एमपीईबी द्वारा लांच किए जाने वाले न्यू जनरेशन बिलिंग (एनजीबी) पोर्टल इंदौर एमपीईबी की आईटी टीम द्वारा बनाया गया है, जिसके माध्यम से मार्च 2020 के नए सॉफ्टवेयर से बिल जारी किए जाएंगे। यह व्यवस्था शहरी क्षेत्रों पर लागू की गई है। जिले में खरगोन के अलावा बड़वाह व सनावद में जारी होने वाले बिलों में अब सर्विस क्रमांक के आगे “एन“ दर्शाया गया है। इसलिए विद्युत उपभोक्ता ऑनलाईन बिल जमा करने से पूर्व “एन“ के साथ नया आईवीआरएस डालने के बाद ही भुगतान करें।
फोटो-01 (पीले रंग में दर्शाया गया नया आईवीआरएस नंबर)
Comments
Post a Comment