युवाओं को हर क्षेत्र में राष्ट्र निर्माण में सहभागिता तय करनी होगी
जिला स्तरीय युवा सम्मेलन में सांसद पटेल ने कहा
खरगोन। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा रविवार को जिला स्तरीय युवा सम्मेलन व जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन टाउन हॉल परिसर में किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि सांसद गजेंद्र पटेल ने सीख देते हुए कहा कि युवाओं को हर क्षेत्र में राष्ट्र निर्माण में कदम से कदम मिलाकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी, राजनीति में भी युवा आगे आयें और एक नये जोश के साथ देश हित में कार्य करें। उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि युवा समाजहित में चलाई जा रही मुहिम, अभियानों को जन.जन तक पहुंचाने में सहभागिता निभाएं। उन्होंने कहा नेहरू युवा केन्द्र दुनिया का सबसे बड़ा युवा संगठन है, जिसमें संपूर्ण भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को देश के विकास में नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने के साथ हर क्षेत्र में विकसित करने का कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण युवाओं का अपनी प्रतिभा के निखार हेतु मंच प्रदान किया जाता है। इस दौरान युवाओं ने संदेशात्मक नाटक एवं देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। मंच पर जिला समन्वयक सुश्री पूनम कुमारी, पूर्व पार्षद शंकर मैना, एंव पूर्व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मोहन जायसवाल उपस्थित थे। स्वागत स्वयंसेवक आकाश राठौड़, ओम यादव, शुभम पाटिल ने किया। जिला समन्वयक पुनम कुमारी ने कार्यक्रम में केंद्र के द्वारा संचालित योजना एंव कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए युवा मण्डलों को खेल सामग्री वितरित की। सांस्कृतिक कार्यक्रम के सहभागियों को शील्ड ओर प्रमाण पत्र वितरण किया गया। संचालन नवीन कुशवाह ने किया, आभार कृष्ण राज सिंह ने माना।
Comments
Post a Comment