युवाओं के लिए आयोजित होंगे निःशुल्क प्रशिक्षण
खरगोन 19 फरवरी 2020। खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं आईसीआईसीआई बैंक के तत्वाधान में ग्राम दुधिया परिजात कॉलेज परिसर में बीपीएल कार्डधारक 18 से 30 वर्ष तक के पात्र युवाओं के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। जिला खेल अधिकारी श्रीमती पवि दुबे ने बताया कि नवीन प्रशिक्षण बैचेस नॉन टेक्निकल फैकल्टी 16 मार्च एवं टेक्निकल फैकल्टी 6 अप्रैल से प्रारंभ होगा। श्रीमती दुबे ने बताया कि इलेक्ट्रिकल एवं घेरलू विद्युत उपकरण रिपेयरिंग, रेफ्रिजरेशन व एयर कंडीशनर रिपेयरिंग, सेंट्रल एयर कंडीशनर, पंपस एवं मोटर रिपेयर एवं ट्रेक्टर मैकेनिक प्रशिक्षण के लिए पात्र अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष की मध्य होना चाहिए और योग्यता 8वीं से 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। वहीं ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन तथा सेलिंग स्किल्स प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष की मध्य होना चाहिए और योग्यता 10वीं से ग्रेजुएशन होना आवश्यक है। इसके अलावा पेंट अप्लिकेशन टेक्निक्स के प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष तथा योग्यता 5वीं से 7वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। यह सभी प्रशिक्षण 3-3 माह के रहेंगे। अधिक जानकारी के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग से संपर्क कर सकते है।
Comments
Post a Comment