विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ शिविर


खरगोन 04 फरवरी 2020। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला चिकित्सालय में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए एडीजे श्री सुभाष सोलंकी ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को कैंसर है, तो उसे गाजर का जूस पीना चाहिए। क्योंकि गाजर में पॉलीएसिटिलीन पाया जाता है, जो कैंसर कोशिकाओं को समाप्त कर ट्यूमर का विकास रोकने में सहायता करता है। गाजर में मौजूद फैलकारिनॉल, फैलकैरिंडिवॉल और एंटी कैंसर तत्व लग कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर व कोलीन कैंसर के खतरे को कम करते है। एडीजे श्री सोलंकी ने कहा कि कैंसर जैसी बीमारी की उत्पत्ति तंबाकू के बनी चीजों से होती है। इसलिए व्यक्ति को कभी भी ऐसी चीजों का उपयोग नहीं करना चाहिए। सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर ने कहा कि विश्व कैंसर दिवस की शुरूआत वर्ष 2005 से हुई थी और तब से यह दिन विश्व में कैंसर के प्रति निरंतर जागरूकता फैला रहा है। भारत उन देशों में काफी आगे है, जहां तंबाकू और अन्य नशीलें पदार्थों की वजह से कैंसर में मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा है।


Comments