विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त कार्यालय इंदौर की ट्रैप
खरगोन 14 फरवरी 2020। जिले की महेश्वर तहसील में दिनांक 8-6-19 को आये आंधी तूफान के कारण राहत राशि वितरण के सर्वे में लापरवाही बरतने के कारण, पटवारी दिनेश पाटीदार को 8-6-19 को एसडीएम द्वारा निलंबित किया गया था और दिनांक 27-8-19 के आदेश अनुसार विभागीय जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई जिसमें तहसीलदार महेश्वर को एक माह में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त पटवारी से, जल्दी प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के एवज में तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब नाजिर बलिराम सोलंकी(आरोपी) द्वारा तहसीलदार के नाम से ₹10000 रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिसमें ₹5000 पूर्व में प्राप्त कर लिए गए थे आज दिनांक 14 -2-2020 को ₹5000 की रिश्वत राशि लेते हुए आरोपी को उसके कार्यालय कक्ष में ट्रेप किया गया।
लोकायुक्त कार्यालय इन्दोर से आये श्री बघेल ने बताया की दिनांक 12 फरवरी 2020 लोकायुक्त को पटवारी न शिकायत की गई थी। जिसमें हमनें भष्द्रचार अधिनियम के तहत काईवाई की गई । तहसीलदार के नाम से रिश्वत ली गई है जो जांच का विषय है।
Comments
Post a Comment