विद्युत कर्मियों का सुरक्षा प्रशिक्षण एवं ऊर्जा कीर्ति सम्मान समारोह संपन्न


खरगोन 06 फरवरी 2020। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के निर्देशानुसार विद्युत दुर्घटनाओं को रोके जाने के उद्देश्य से गुरूवार को खरगोन प्रथम एवं द्वितीय संभाग के लाईन कर्मचारियों का एक दिवसीय सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए अधीक्षण यंत्री डीके गाठे ने कहा कि विभाग का प्रत्येक लाईन कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ अपना कार्य करता है। कई बार उनके लिए ऐसी चुनौतियां आती है, जिससे पार पाना काफी मुश्किल है, बावजूद इसके भी वह अपना कार्य ईमानदारी से करता है। चाहे बारिश का मौसम हो या ठंड वह लगातार अपना कार्य करते है। प्रबंध निदेशक श्री विकास नरवाल ने लाईन कर्मचारियों के दुर्घटनाओं को रोकने के जीरों टालरेंस किए जाने की भावना से अवगत कराया। इस दौरान कार्यपालन यंत्री खरगोन श्रीकांत बारस्कर एवं बड़वाह कार्यपालन यंत्री सौरभ साहू, मंडलेश्वर कार्यपालन यंत्री आरएल धाकड़, अनूप जोशी, पीसी कसौटिया तथा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय भट्ट ने भी कर्मचारियों को संबोधित किया।


उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों का किया सम्मान
=============
प्रशिक्षण के दौरान प्रथम व द्वितीय संभाग के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों का प्रशस्त्रि पत्र तथा मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इनमें 13 कार्यालय सहायक, 6 इंजीनियर तथा 34 लाईन कर्मचारी शामिल है। प्रशिक्षण में सेवानिवृत्त कर्मचारी अजय उपाध्याय द्वारा स्वास्थ्य तथा आचरण बेहतर बनाए रखने की जानकारी भी दी। कार्यक्रम में कार्यपालन यंत्री केव्ही नागर, अतिंद्र मोहन वर्मा, मुकेश तोर, मोहन वर्मा, विरेंद्र गवले व श्याम महाजन आदि उपस्थित रहे।


Comments