वक्ताओं की स्पीच महत्वपूर्ण है किसानों को बताएं-उद्यानिकी आयुक्त श्री काली दुराई


चिली महोत्सव आयोजन की रूपरेखा तय की
=============
खरगोन 25 फरवरी 2020।दो दिनी चिली महोत्सव पूरी तरह मिर्च उत्पादन पर आधारित होगा ही, लेकिन यहां भूमि की उत्पादकता शक्ति के साथ ही कृषि की वैज्ञानिकता पर यह आयोजन है। आमंत्रित वक्ता न सिर्फ शोध क्षेत्र के बल्कि व्यावहारिक ज्ञानी भी है। उनका संबोधन किसानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा। यह बात उद्यानिकी के आयुक्त डॉ. एम काली दुराई ने चिली महोत्सव में अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले चार जिलों के अधिकारियों से कही। डॉ. दुराई मंगलवार को कसरावद के एनवीडीए रेस्ट हाउस में चिली महोत्सव आयोजन की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा के दौरान विभागीय विभिन्न जिला अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों पर अब तक कि गई तैयारी की जानकारी प्राप्त की। साथ ही आगामी दिनों में होने वाले कार्यों की विस्तृत जिम्मेदारी सौंपी। कार्यक्रम में विभिन्न कंपनियों को स्पॉनसरशिप प्रदान की जानी है, इसको लेकर भी निर्देश जारी किए गए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, कृषि मंत्री के ओएसडी श्री पीएन यादव, सेवानिवृत्त अपर संचालक अनिल खरे, संयुक्त संचालक उद्यानिकी दयाराम जाटव, कृषि संयुक्त संचालक आरएस सिसोदिया, कृषि उप संचालक एमएल चौहान, उद्यानिकी उप संचालक केके गिरवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
=============
बकावां के शिवलिंग प्रतिक के तौर पर वक्ताओं को दिए जाएंगे
=============
चिली महोत्सव के दौरान आने वाले विशेष वक्ताओं, वैज्ञानिकों, उच्च अधिकारियों व अन्य इंड्स्ट्रीज, फूड प्रोसेसिंग कंपनियों के डेलीगेस्ट को बकावां में बने शिवलिंग बतौर प्रतिक के तौर पर दिए जाने पर विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने कहा कि यह मात्र चिली महोत्सव मिर्च पर केंद्रीत नहीं है, बल्कि जिले के पर्यटन स्थलों के बारे में भी अवगत कराया जा सकता है। इसलिए बकावां में बनने वाले शिवलिंग का भी प्रमोशन किया जा सकेगा। इसके अलावा निमाड़ में प्रसिद्ध मिर्च के व्यंजनों के लिए 15 फूड स्टॉल लगाए जाएंगे।  वहीं मेहमान नवाजी में आने वाले सभी को निमाड़ी साफे भी बांधे जाएंगे। साथ ही निमाड़ी लोक कला संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत होंगे। वहीं इंडियन आईडियल फेम अमित गुप्ता द्वारा लाईव कंसर्ड कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।


Comments