स्वास्थ्य आयुक्त ने जारी की कोरोना वायरस की एडवाईजरी
खरगोन 01 फरवरी 2020। चीन में हुबई राज्य के वुहान शहर में एक नए प्रकार का कोरोना वायरस से निमोनिया के प्रकरण सामने आए है। कोरोना वायरस फैमेली के वायरस से सामान्य सर्दी, खांसी, एमईआरएस व एसएआरएस जैसी गंभीर बीमारिया होती है। इसमें मनुष्य से मनुष्य में संक्रमण फैलने की संभावना होती है। 12 जनवरी तक 2020 तक चीन द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन को 41 निश्चित प्रकरणों की जानकारी दी है। हालांकि सभी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर चीन व इस वायरस को रिपोर्ट करने वाले अन्य विदेशों से आने वाले नागरिकों की स्क्रीनिंग की जा रही है। स्वास्थ्य आयुक्त ने प्रदेश के समस्त शासकीय मेडिकल महाविद्यालयों, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन तथा मुख्य अस्पताल अधीक्षकों को निर्देश जारी किए है। साथ ही स्वास्थ्य अमले को जागरूक रहने के निर्देश भी जारी किए गए है।
============
सांस की समस्या भी एक लक्षण
============
स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा जारी निर्देशों में बताया कि लक्षण प्रकट होने से पहले 14 दिन के भीतर चीन के हुबई राज्य के वुहान शहर की यात्रा की हो, गंभीर श्वसन संक्रमण के मरीज के संपर्क में आए हो, चाहे उसने किसी देश की यात्रा न की हो, मरीज जिसमें सामान्य व असंभावित लक्षण प्रकट हो रहे हो व सभी संभव उपचार के बाद भी हालात में सुधार न हो रहा हो तथा कारण स्पष्ट न हो पा रहा हो, जो न कभी किसी देश की यात्रा की हो। ऐसा व्यक्ति, जिसमें गंभीर श्वसन संक्रमण तथा लक्षण प्रकट होने में 14 दिन के भीतर वह किसी कोरोना से पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आया हो तथा रिपोर्ट करने वाले अस्पताल गया हो या रिपोर्ट करने वाले देश से आए हुए जानवर के सीधे संपर्क में आया हो।
============
कैसे पहचाने व कैसे करें नियंत्रण
============
स्वास्थ्य संचालनालय सेवाएं से जारी निर्देश में कहा गया है कि स्वास्थ्य कर्मी रोग की जानकारी रखें, जिससे संभावित मरीज की जल्दी पहचान हो सके। जांच के प्रश्नावली तैयार करें। खांसते, छीकतें समय मुंह, रूमाल या कपड़ा आदि लगाए या कोहनी से नाक, मुंह तक को ढ़ककर रखें। संभावित मरीज को अलग आयसोलेशन वार्ड में रखें। साथ ही मरीज को हमेशा मास्क पहनने की सलाह दें। मरीज के संपर्क में आने से पहले व बाद में हाथ जरूर धोएं।
Comments
Post a Comment