सिकल सेल की जागरूकता के लिए डॉक्टर हुए सम्मानित
खरगोन 13 फरवरी 2020। सिकल सेल एनीमिया के उपचार एवं जागरूकता पर कार्य करने पर गुरूवार को डॉ. हितेश मुजाल्दे को मध्यप्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ शाखा खरगोन द्वारा सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि विगत वर्षों में डॉ. हितेश मुजाल्दे एवं डॉ. रक्षा मुजाल्दे द्वारा सिकल सेल एनीमिया के उपचार एवं जागरूकता पर निमाड़ के आदिवासी अंचल में किया गया कार्य प्रशंसनीय एवं प्रेरणादायक है। इस अवसर पर डॉ. चंद्रजीत सांवले, डॉ. सुनील वर्मा, डॉ. लक्ष्मण आर्य, डॉ. रेवाराम कौशल उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment