श्री नवग्रह बाबा की जतरा के स्थान में कोई परिवर्तन नही होगा-विधायक श्री जोशी
खरगोन 13 फरवरी 2020। श्री नवग्रह बाबा की जतरा की भूमि किसी को भी हस्तानांतरित नही की जाएगी। जिस भूमि पर मेला लगता है, वहीं हमेशा की तरह ही लगेगा। नवगृह मेला खरगोन ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों के लिए भी एक शान है। यहां बड़ी संख्या में नागरिक आते है और अपना मनोरंजन करते है। यहां लगने वाला हाट बाजार भी काफी बड़ा होता है। दूर-दूर से व्यापारी आते है। यह बात क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी ने गत बुधवार को श्री नवग्रह मेला ग्राउंड पर आयोजित अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन के अवसर पर कहीं। कवि सम्मेलन से पूर्व श्री नवग्रह मेला व्यापारी संघ द्वारा विधायक श्री जोशी को श्री नवग्रह रत्न की उपाधि और साफे के साथ चांदी के श्रीफल से सम्मानित किया गया। मेला व्यापारी संघ अध्यक्ष हरीश गोस्वामी ने बताया कि श्री नवग्रह मेले के भूमिपूजन के दिन व्यापारी विधायक श्री जोशी ने मेले को परंपरागत स्थान और स्वरूप में लगाने की घोषणा की थी। परिणाम स्वरूप 128वां ऐतिहासिक श्री नवग्रह मेला व्यापारियों की मंशा अनुरूप ही लगा है। इस अवसर पर नपा सीएमओ निशिकांत शुक्ला, मेला अधिकारी संजय रावल, सहायक मेला अधिकारी महेश वर्मा, राजेंद्र चौहान, नवग्रह मेला व्यापारी संघ संयोजक इमरान खान, वरिष्ठ व्यापारी बिहारी काका, व्यापारी संघ के मीडिया प्रभारी दीप जोशी, राजू सोनी, पप्पू यादव, महेंद्र भावसार (चाट), कृष्णा सुरेश कुशवाह सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment