सेना में भर्ती होने के लिए दौड़े युवक, आज से प्रशिक्षण होगा शुरू


खरगोन 14 फरवरी 2020। अनुपपुर में वायु सेना की भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इससे पूर्व प्रदेश के अन्य जिलों में ऐसे आदिवासी युवक, जो सेना में भर्ती होना चाहते है और वे सेना में शामिल होने की योग्यता रखते है, उनके लिए शुक्रवार को चयन और प्रशिक्षण के लिए शारीरिक मापदंड अनुसार प्रक्रिया अपनाई गई। दामखेड़ा रोड़ स्थित पिछड़ा वर्ग पोस्ट मेट्रिक छात्रावास में दौड़, ऊंचाई, उठक-बैठक आदि से शारीरिक मापदंड लिया गया। जिला क्रीड़ा अधिकारी अश्विन गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को 35 युवक पहुंचे है, जिनका शारीरिक मापदंड लिया गया। शारीरिक मापदंड के पश्चात मप्र आदिवासी वित्त विकास निगम द्वारा 10 दिनों का आवासीय प्रशिक्षण शनिवार से दिया जाएगा। प्रशिक्षण के पश्चात यहां से चयनित हुए युवकों को 26 फरवरी को अनुपपुर में पुनः शारीरिक क्षमता भर्ती परीक्षा देना होगी। दीपक वाघ ने बताया कि युवकों ने दौड़ में अच्छा प्रदर्शन किया है। दौड़ के लिए निर्धारित समयावधि में दौड़ पूरी की है। सलीम कैलाश ने 1600 मीटर की दौड़ 4 मिनट 42 सेकंड में पूरी की। जबकि 1600 मीटर की दौड़ 6 मिनट 30 सेकंड में पूरी करना होती है।


Comments