सांसद पटेल ने विदेश मंत्री और पीएम का माना आभार
चीन से संसदीय क्षेत्र के दो छात्रों को वापस लाने पर
खरगोन। पड़ोसी देश चीन में महामारी के रुप में फैल रहे कोरोनावायरस के बीच फंसे संसदीय क्षेत्र के दो छात्रों सहित भारतीय नागरिकों को सुरक्षित अपने देश लाने पर सांसद गजेंद्र पटेल ने मंगलवार को लोकसभा की कार्रवाई के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। सांसद ने कहा मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को धन्यवाद और उनके प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने चीन के वुहान में रहने वाले उनके संसदीय क्षेत्र के दो छात्रों शुभम और अब्दुल मतीन को बाहर निकाला और सुरक्षित अपने देश लेकर आए। उन्होंने इसके लिए संसदीय क्षेत्र की मीडिया, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र राठौड़ और सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की टीम को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि वे संसदीय क्षेत्र की कार्रवाई के लिए दिल्ली में मौजूद थे, इस दौरान खरगोन कि मीडिया और जिलाध्यक्ष राठौड़ द्वारा चीन में फंसे एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए शुभम गुप्ता और अब्दुल मतीन की जानकारी उपलब्ध कराई। यह जानकारी उन्हें विदेश मंत्रालय से साझा करने में महत्वपुर्ण साबित हुई और बहुत कम समय में सरकार ने अपने नागरिकों को वापस लाने की तैयारियां की और लेकर आई, इसके लिए विदेश मंत्री सहित प्रधानमंत्री का मैं और संसदीय क्षेत्र के सभी लोग आभारी है। सांसद ने कहा इससे यह साबित होता है कि केंद्र सरकार न केवल भारतीय नागरिकों बल्कि विदेशो में रह रहे अपने नागरिकों की भी सुरक्षा को लेकर गंभीर है।
Comments
Post a Comment