ऋण माफी योजना अंतिम लक्ष्य नहीं-कृषि मंत्री श्री यादव


भीकनगांव के 5382 किसानों का फसल ऋण हुआ माफ
============
खरगोन 19 फरवरी 2020।प्रदेश के कृषि, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री सचिन यादव ने भीकनगांव में जय किसान फसल माफी योजनांतर्गत आयोजित हुए प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों का ऋण माफ करना किसान के हित में अंतिम लक्ष्य नहीं है। शासन ने तय किया है कि कृषि आधारित इस प्रदेश में जब तक किसानों को उनकी उपज का उचित दाम नहीं मिलता, तब तक किसानों की बेहतर स्थिति संभव नहीं है। किसानों को उनकी उपज का उचित दाम मिले इसके लिए न सिर्फ कृषि लागत कम की जाए, बल्कि उनकी उपज की उचित भंडारण की व्यवस्था करना भी शासन के संज्ञान में है। इस दिशा में सरकार जल्द ही अपना प्रारूप लेकर आने वाली है। जहां तक किसानों की कृषि में लागत कम करने का प्रश्न है, इसके लिए सरकार ने किसानों के बिजली बिल हाफ किए है। इसके अलावा कृषिगत कार्यों में यंत्र आधारित योजनाओं में उनको प्रदाय किए जाने वाला अनुदान 50 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों का मुआवजा प्रदान करना भी शामिल है। कार्यक्रम भीकनगांव में खरगोन रोड़ स्थित कृषि फार्म हाउस में आयोजित किया गया। इस दौरान भीकनगांव एसडीएम भूरला सोलंकी, खरगोन एसडीएम अभिषेक गेहलोत, मंडलेश्वर एडीएम आनंद राजावत, कृषि उप संचालक एमएल चौहान, उद्यानिकी उप संचालक केके गिरवाल उपस्थित रहे।
============
चरणबद्ध तरीके से ऋण माफ किए गए, ताकि दायरा बढ़ा सके
============
कृषि मंत्री श्री यादव ने कहा कि सरकार बनने के पश्चात शपथ ग्रहण करते ही किसानों के ऋण माफ करने के आदेश दिए गए। मप्र पूरी तरह कृषि आधारित प्रदेश है। साथ ही भौगोलिक विस्तार होने के साथ-साथ अन्य भी कारण रहे है, जिसको लेकर योजना का विस्तृत रूप सामने आता है। इसलिए सरकार ने तय किया कि योजना का दायरा बढ़ाने के लिए प्रत्येक गांव व किसान तक पहुंचना बहुत आवश्यक है। क्योंकि यहां केवल सहकारी संस्थाओं से फसल ऋण नहीं लिया जाता, ग्रामीण बैंक और राष्ट्रीयकृत बैंकों से भी किसान समय-समय पर ऋण लेते है। इसलिए शासन ने चरणबद्ध तरीके से किसानों की ऋण माफ करने की एक निर्विवाद प्रक्रिया अपनाई गई, जिसमें प्रथम चरण में पूरे प्रदेश में 20 लाख 22 हजार 731 किसानों के 7154 करोड़ रूपए के फसल ऋण माफ हुए है। इसी तरह द्वितीय चरण में 703129 किसानों के 4489 करोड़ रूपए के ऋण माफी की स्वीकृति प्रदान की गई है। द्वितीय चरण में खरगोन के 39325 किसानों के 291.9 करोड़ रूपए फसल ऋण माफ किए जा रहे है।
============
कीटनाशकों का उपयोग हमारे व जमीन के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक
============
कृषि मंत्री श्री यादव ने मंच से किसानों से अनुरोध किया कि अधिक उत्पादन करने के लिए किसान बिना सोचे, समझे बिना जरूरत के खतरनाक कीटनाशकों व रासायनिक उर्वरकों का अंधाधुंध उपयोग करते है, जो हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ भूमि के स्वास्थ्य पर भी विपरित प्रभाव डाल रहा है। कृषि मंत्री ने अनुरोध किया कि जब तक भूमि व फसल को आवश्यकता न हो, तब तक ऐसे खतरनाक कीटनाशकों का उपयोग न करें। आवश्यकता होने पर सीमित मात्रा में इनका उपयोग कर रहे है। किसान की उपज से हम सभी का स्वास्थ्य बनता है। इसका दारोमदार हम सब किसानों पर है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी ने कहा कि किसानों के खातों में फसल ऋण माफी योजनांतर्गत राशि आ जाने के बाद ही कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्रथम चरण में भीकनगांव विधानसभा के 17132 किसानों के 108 करोड़ के फसल ऋण माफ किए गए है। वहीं द्वितीय चरण में 5382 किसानों के 42.52 करोड़ रूपए के ऋण माफ किए गए है। कार्यक्रम में खरगोन विधायक श्री रवि जोशी ने कहा कि किसान चिंता न करें। एक-एक ऋणी किसान का कर्ज माफ किया जाएगा। मंच से किसानों के संबंध में मांग रखते हुए विधायक श्री जोशी ने कहा कि किसानों को रोज पैसा मिले, ऐसे प्रयास सरकार कृषि विभाग के माध्यम से करें, चाहे वह फल, सब्जी की योजना हो या दुग्ध व्यवसाय की।
============
संस्थावार बनाए गए स्टॉल
============
जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत किसानों को सांकेतिक रूप से कृषि मंत्री श्री यादव द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इनमें शकरगांव के संजय, शंकर छीतू, सुजाता, लवाबाई, अंतरसिंह मोहन, संजय मथुरालाल, जीवनलाल को प्रदान किए गए। जबकि अन्य किसानों को वितरण के लिए भीकनगांव विधानसभा में आने वाली सहकारी संस्थावार स्टॉल लगाए गए, जहां से किसानों को प्रमाण पत्र वितरित करने में सुविधा हुई। कार्यक्रम स्थल पर आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 477 नागरिकों ने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। प्रभारी जिला आयुष अधिकारी डॉ. संतोष मौर्य, डॉ. मुकाती, डॉ. मंडलोई, डॉ. सिसोदिया ने स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद निःशुल्क दवाईयों का वितरण भी किया। कृषि मंत्री श्री यादव ने 20 किसानों को मंच से ग्रीष्मकालीन 4-4 किलों के मूंग बीज वितरित किए। वहीं करीब 10 किसानों को मल्टी टूल्स और ऊंटखेड़ा के सुगरिया पिता नानका तथा सोनखेड़ी के चुन्नीलाल पिता चिनहान्या को डीबीटी योजनांतर्गत 2 लाख 50 हजार रूपए के अनुदान पर ट्रेक्टर प्रदान किया।


Comments