पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतर्राज्जीय बेग चोर गिरोह
चार आरोपितों से पुलिस ने बरामद किए 1 लाख 20 हजार, 2 बाईक
पूछताछ में कबुली 35 वारदातें
खरगोन। भगवानपुरा पुलिस को शादी. ब्याह, सार्वजनिक स्थलों या बैंक परिसरों से रुपयों से भरा बेग उड़ाने वाले अंतर्राज्जीय शातिर चोर गिरोह को पकडऩे में सफला मिली है। यह चोर गैंग दो बाईकों पर सवार होकर महाराष्ट्र के रास्ते भगवानपुरा के पिपलझोपा पहुंचा था, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे करते हुए देशभर में 35 वारदातों को अंजाम देना कबुला है।
सोमवार को पुलिस कंट्रोल रुम में मामले का खुलासा करते हुए एसपी सुनील कुमार पांडे ने बताया की दो मोटरसाइकिल पर चार लोग सवार है जो ग्राम पिपालझोपा के आस पास घूम रहे हे पुलिस ने घेराबंदी कर सिरवेल खरगोन मार्ग से उन चोरों को पकड़ा पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछ ताज करने पर उन्होंने अपने नाम सचिन भगवानसिंह उम्र 30 वर्ष सांसीएसीताराम तिवारीलाल उम्र 23 वर्ष सांसीए निखिल राजू उम्र 22 वर्षए गोविंद रामसिंह उम्र 40 वर्ष सांसी ये सभी निवासी ग्राम कडिय़ा सांसी थाना बोड़ा जिला राजगढ़ इनके द्वारा कई राज्यों में वारदात करना स्वीकार किया गया आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने ?110000 नगदी एवं दो मोटरसाइकिल जप्त की गई गिरफ्तार आरोपीगण के विरुद्ध इंदौरए खरगोनए उज्जैनए दिल्लीए लुधियानाए राजस्थानए मुंबईए में इनके द्वारा वारदात कर न्यायालय में विचारादिन है यह सभी आरोपीगण राजगढ़ जिले के होकर कुख्यात है इनका मूल पेशा चोरी करना है यह चोर गिरोह अलग.अलग प्रांतों के शहरो में जाकर घटना को अंजाम देते हैं यह मुख्य रूप से बैंकए भीड़ भाड़ वाला बाजारए शादी समारोह आदि में पैसे वाला बैग उठाकर भागना यहां बैग को काटकर उसमे से पैसे निकालना इनकी शोहरत है ग्राम कुडीया के सांसी समाज के लोगो द्वारा संपूर्ण भारत वर्ष में घूम.घूम कर वारदात करने की शोहरत हासिल है। उपरोक्त कार्रवाई में टीम के उण् निण् वरुण तिवारीए प्रआर 272 दिलीप ठाकरेए प्रआर 786 शक्तिसिंहए आर 663 मुकेश पटेलए आर जीवन सिंहए आर 253 दशरथ सिंहए सरहानिय योगदान एवं सायबर आर 777 आशीष अजनारेए आर अभिलाष का विशेष योगदान रहा ।
पुलिस अधीक्षक खरगोन के द्वारा उक्त कार्रवाई में लगी पुलिस टीम को नकदी इनाम प्राप्त करने की घोषणा की गई।
Comments
Post a Comment