पटवारी भर्ती परीक्षा 2017 के चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 7 फरवरी को


खरगोन 04 फरवरी 2020। पटवारी भर्ती परीक्षा 2017 की 9वीं काउंसलिंग प्रतिक्षा सूची के चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन एवं काउंसलिंग 7 फरवरी को कलेक्टर परिसर स्थित ई-दक्ष केंद्र में प्रातः 11 बजे से होगी। काउसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों को स्नातक उपाधि की मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से जारी डिग्री, आयु संबंधी प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र व कक्षा 10वीं की मार्कशीट, मूल निवासी व जाति प्रमाण पत्र, स्वयं का पासपोर्ट फोटो आदि देखे जाएंगे। संयुक्त कलेक्टर द्वारा जारी पत्र में बताया कि इस काउंसलिंग के लिए समिति का गठन किया गया है। समिति में भगवानपुरा तहसीलदार श्रीमती देवकौर सोलंकी को अध्यक्ष नियुक्त किया है। जबकि शासकीय उमावि बोरावां के व्याख्याता बलीराम पटेल, आदर्श आवासीय विद्यालय प्राचार्य आरएस लोटस्वे एवं ई-गवर्नेंस प्रबंधक अमित वर्मा को सदस्य नियुक्त किया है। वहीं रिजर्व समिति में खरगोन तहसीलदार आरसी खतेड़िया को अध्यक्ष तथा अवरकच्छ हाईस्कूल प्राचार्य केएस पंवार, झिरन्या कन्या शिक्षा परिसर प्राचार्य केसी भालेकर तथा सहायक ई-गनर्वेंस प्रबंधक देवेश त्रिपाठी को सदस्य नियुक्त किया गया है।


Comments