निर्णायक दौर में पहुंची अभा फुटबॉल स्पर्धा 


क्वार्टर फायनल मुकाबले में मुंबई, बैरसिया, नागपुर और महु  ने मारी बाजी,  आज होगा सेमिफायनल 

खरगोन। स्टेडियम मैदान में चल रही पांच दिवसीय अखिल भारतीय फुटबॉल स्पर्धा अपने निर्णायक दौर में पहुंच गई है। शुक्रवार को तीसरे दिन यहां क्वार्टर फायनल मुकाबले खेले गए, जिसमें हर मैच रोमांचक होने के कारण प्रतियोगिता को लेकर शहर सहित ग्रामीण दर्शकों में भी फुटबाल खेल के प्रति उत्साह नजर आया। क्वार्टर फायनल मुकाबलों में खरगोन की टीम ए और बी का निराशाजनक प्रदर्शन रहा और वह करारी हार के बाद खिताब की दौड़ से बाहर हो गई, जिससे खरगोन टीमों के प्रशंसों को मायुस होना पड़ा। स्पर्धा के सेमिफायनल मुकाबले शनिवार को मुंबई, बैरसिया, नागपुर और महु बीच खेले जाएंगे। 

आयोजन समिति के जैनुद्दीन बादशाह, अजय मंडलोई ने बताया कि आल इंडिया फुटबाल टूर्नामनेट विधयाक ट्रॉफी 2020 के तीसरे दिन 3 क्वाटर फायनल मुकाबले खेले गए, जबकि गुरुवार को खेले गए पहले क्वार्टर फायनल में मुंबई ने शानदार जीत हासिल कर सेमिफायनल में पहले ही जगह पक्की कर ली थी। शुक्रवार को खरगोन की बी टीम और बैरसिया टीम के बीच दूसरा क्वार्टर फायनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में मुख्य अतिथि मंजीत सिंह चावला और श्रीमती सरिता महाजन ने खिलाडिय़ों ने परिचय प्राप्त कर उन्हें अच्छे खेल के लिए शुभकामनाएं दी। 

पेनल्टी शुटआउट से हुआ फैसला

इस मैच के पहले हाफ  में खरगोन बी टीम ने 1 गोल की बढ़त बनाई। पहले हाफ  तक खरगोन 1.0 से आगे रही। मैच के दूसरे हाफ में बैरसिया भोपाल की टीम ने एक गोल कर स्कोर 1.1 की बराबरी पर ला दिया। अंत तक दोनों टीमो में दर्शकों को कड़ा संघर्ष देखने को मिला। दोनो टीमो ने गोल करने के बहुत प्रयास करें लेकिन गोल नहीं कर पाए और मैच 1.1 की बराबरी पर खत्म हुआ। इस मैच का निर्णय पेनल्टी शूटआउट से लिया गया।  जिसमें 3 .1 से बैरसिया की टीम ने खरगोन बी टीम को पराजित किया। तीसरा क्वाटर फायनल मैच नागपुर और खरगोन स्र्पोटिंग खरगोन (ए) के बीच खेला गया। इस मैच के मुख्य अतिथि कक्का सिंग चावला और द्वारकादास भंडारी रहेे। इस मैच में नागपुर ने खरगोन सपोर्टिंग को करारी शिकस्त देकर सेमीफायनल में जगह बना ली। चौथा और आखरी क्वाटर फायनल मुकाबला महु और रांची झारखंड के बीच शाम 4 बजे खेला गया। इस मैच के मुख्य अतिथि एडव्होकेट राजू पाठक और अभ्युदय विद्यास्थली स्कूल डायरेक्टर विनोद सोनी रहे। यह मैच काफी रोमांचक रहा, पहले हॉफ में जहां दोनों टीमें एक. एक गोल की बराबरी पर रही वहीं मैच के अंतिम क्षणों में महु के खिलाडिय़ों ने एक गोल मारकर मैच जीत लिया। महु 2-1 से सेमीफायनल में पहुंच गई। मैचों में निर्णायक की भुमिका विनय शर्मा, प्रदीप उस्ताद, सादिक खान, मुस्ताक खान, अर्पित, शुभम निम्बोलकर ने निभाई। 

Comments