मिशन इंद्रधनुष का चौथा चरण 2 मार्च से


खरगोन 29 फरवरी 2020। मिशन इंद्रधनुष अभियान का चौथा चरण 2 मार्च से प्रारंभ होगा। इस दौरान बच्चे और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियान का चतुर्थ चरण 2 मार्च से प्रारंभ होकर 14 मार्च तक चलेगा। अभियान के दौरान 208 टीकाकरण सत्र लगाए जाएंगे। अभियान के अंतर्गत 877 बच्चों एवं 314 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण जन्म से 2 वर्ष तक के बच्चे नियमित टीकाकरण से किसी कारणवश छूट हुए बच्चे और गर्भवती महिला जो टीकाकरण से छूटी है, का टीकाकरण किया जाएगा। बच्चांे का नियमित टीकाकरण करने से बच्चों को टीबी, पोलियो, टीटी, डिप्थीरिया, हैपेटाईटिस-बी, काली खांसी, निमोनिया मेनिंजाईटिस, रतोंधी, खसरा व रूबेला जैसी जानलेवा बीमारियों से बचाव करेगा।


Comments