कार्य से पहले और कार्य के बाद के फोटो अनिवार्य रूप से लगाएं-कलेक्टर श्री डाड
प्रशासक ने ली पहली नपा अमले की बैठक
===============
खरगोन 13 फरवरी 2020। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने नपा प्रशासक का कार्य संभालने के बाद गुरूवार को पहली बैठक आयोजित की। बैठक में मूलरूप से अब तक किए गए कार्यों के लक्ष्यानुसार उपलब्धि और प्रोग्रेस के अलावा सीवरेज लाईन तथा 24 घंटे पेयजल वितरण योजना प्रोजेक्ट की समीक्षा की। नपा अमले को साफ तौर पर कलेक्टर श्री डाड ने कहा कि किसी भी कार्य की स्वीकृति से पूर्व उसके दस्तावेज रखें जाएं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण संबंधित कार्य से पूर्व का फोटो व उसकी उपयोगिता बताना जरूरी है। इसके साथ ही अन्य दस्तावेज भी आवश्यक होंगे। 24 घंटे पेयजल वितरण कार्य में हो रही देरी को लेकर कलेक्टर श्री डाड ने निर्देश दिए कि 20 फरवरी को इसके लिए पृथक से बैठक की जाए और बैठक की जानकारी भोपाल नगरीय प्रशासन विभाग को भी आवश्यक रूप से कलेक्टर की ओर से दें। साथ ही उन्होंने कहा कि कंपोनेंटवार जानकारी बैठक से पूर्व ले ले और नपा अमला प्रदाय की गई जानकारी के आधार पर भौतिक सत्यापन कर लें। इसके पश्चात समीक्षा की जाएगी। अमृत योजना के तहत शहर में 14 किमी की पाईप लाईन का कार्य होना था, जिसमें 11 किमी तक पूर्ण किया गया है। इसके लिए कंपनी ने शासन से पूर्व में अतिरिक्त समय की मांग की थी, जिसकों बढ़ाया जा चुका है। इसके बावजूद भी समय पर पूर्ण नहीं कर पाए है। इस कारण इसकी कंपोनेंटवार समीक्षा करने की बात कलेक्टर श्री डाड द्वारा कहीं गई।
===============
हर एक कार्य की समयसीमा तय होनी चाहिए
===============
बैठक में कलेक्टर श्री डाड ने नपा द्वारा किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी कार्य प्रारंभ किए जाते है, उनकी समयसीमा तय की जाती है, उसी अनुरूप कार्य की समीक्षा भी की जाए और समय पर उसे पूर्ण कराने के प्रयास किए जाएं। ऐसा नहीं करने पर समय-समय पर संबंधित पर कार्यवाही की जाना आवश्यक है। सौंदर्यीकरण को लेकर बताया गया कि एनटीपीसी से शहर में 50 हजार पौधे लगाने के लिए बात की गई है। एनटीपीसी पौधारोपण करने को तैयार है, उन्हें व्यवस्थित जमीन बता दे, जहां पौधारोपण किया जा सके। नदी किनारे का भी प्रोजेक्ट तैयार किया जा सकता है। यदि आवश्यक है, तो प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर दें।
===============
वैक्यूम प्रेसर से खींचेगा मल
===============
खरगोन शहर में सीवरेज के किए जा रहे कार्य में छोटे साईज के पाईप लगाने की बात पर बैठक में सामने आया कि सीवरेज की योजना हायड्रोलिक डिजाईन के आधार पर है, जिसमें वैक्यूम प्रेसर से सफाई की जाएगी, जिसमें बड़े पाईपों की आवश्यकता नहीं है। छोटे पाईप होने के कारण पानी का प्रेसर तेज होगा, जिससे पाईप जाम होने की कोई गुनजाईश नहीं है। ऐसी योजना पूर्व में सीहोर में बन चुकी है। इसकी सफलता के बाद खरगोन में भी लाया गया है। बैठक में नपा सीएमओ निशिकांत शुक्ला, सहायक यंत्री रघुनाथ वर्मा, कमलसिंह पटेल, उपयंत्री सरजू सांगले, मनीष महाजन, पूजा पटेल, शिवानी पाटीदार व अन्य अमला उपस्थित रहा।
Comments
Post a Comment