जिले के 151 छात्रों को मिलेगी कक्षा 12वीं तक छात्रवृत्ति


खरगोन 20 फरवरी 2020। राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा का परिणाम राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा गत दिवस घोषित कर दिया गया है। राज्य स्तर पर 3 नवंबर को आयोजित हुई परीक्षा में खरगोन जिले के 151 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। कक्षा 8वीं में अध्ययनरत छात्रों ने इस परीक्षा में अपनी योग्यता दिखाई है। अब इन्हें कक्षा 9वीं से 12वीं तक 12 हजार रूपए प्रतिवर्ष की छात्रवृत्ति शासन द्वारा प्रदान की जाएगी। जिला परियोजना समन्वयक ओपी बनडे ने बताया कि पहली बार खरगोन के छात्रों ने इस परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है। इनमें सबसे अधिक बच्चें एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के शामिल है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के 41 बच्चे इस परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 33 बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। विद्यार्थी अपना परिणाम स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल www.educationportal.mp.gov.in पर देख सकते हैं। वेबसाईट पर चयनित विद्यार्थियों की श्रेणीवार सूची उपलब्ध है। इस चयन परीक्षा में कक्षा 8वीं में अध्ययनरत प्रदेश-भर के लगभग एक लाख से अधिक बच्चें शामिल हुए थे। इनमें से मध्यप्रदेश के लिए निर्धारित कोटे के अनुसार प्रदेश के 6541 विद्यार्थी अंतिम रुप से छात्रवृति के लिए चयनित हुए हैं।
=============
बच्चों की बैंक खाता संबंधी कार्यवाही तत्काल पूर्ण करने के दिए निर्देश
=============
राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा चयन परीक्षा के परिणामों की घोषणा के साथ ही चयनित विद्यार्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन एवं उनके बैंक खातों की जानकारी व संबंधी कार्यवाही तत्काल पूर्ण करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है। परीक्षा में पात्र घोषित किए विद्यार्थियों को अपनी कक्षा 7वीं की अंक सूची, माता-पिता का आय प्रमाण पत्र, एसबीआई या राष्ट्रीयकृत बैंक में खोले गए बचत खाते की जानकारी, कक्षा 9 वीं में नियमित रूप से अध्ययनरत होने का विहित प्रमाणीकरण, आवश्यकतानुसार जाति प्रमाण-पत्र तथा निःशक्ता प्रमाण-पत्र जैसे अभिलेख अपनी शाला में उपलब्ध करवाने होंगे। स्कूल के प्रधान पाठक विद्यार्थियों की जानकारियां संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। तत्पश्चात विद्यार्थी/संस्था का पंजीयन राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर किया जाएगा।


Comments