गोंड कलाओं के प्रशिक्षण के लिए विद्यार्थियों की जानकारी भेजने के दिए निर्देश


खरगोन 18 फरवरी 2020। प्रदेश में गत 1 नवंबर 2019 से 1 नवंबर 2020 तक गोंड कलाओं का वर्ष मनाया जा रहा है। इसके प्रशिक्षण के लिए इच्छुक विद्यार्थियों का चिन्हांकन विधा विशेष (गोंड जनजातीय नृत्य एवं विभिन्न माध्यमों की शिल्प रचना और चित्रांकन) के लिए किया जाना है। संस्कृति विभाग द्वारा इन चिन्हांकित विद्यार्थियों को उनकी रूचि के अनुसार विधा विशेष के प्रशिक्षण गुरूओं से ऐसी शैक्षणिक संस्थाओं में भेजकर प्रशिक्षित किया जाएगा, जिसका संपूर्ण भुगतान संस्कृति विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र की संचालक आईरीन सिंथिया ने समस्त जिला परियोजना समन्वयक एवं डाईट प्राचार्यों को पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि गोंड कलाओं पर संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित पृथक-पृथक विधा में प्रशिक्षण के लिए विद्यार्थियों की संख्या निदेशक आदिवासी लोक कला एवं बोली विकास अकादमी मप्र जनजातीय संग्रहालय श्यामला हिल्स भोपाल को जल्द से जल्द ई-मेल पर भेजना सुनिश्चित करें।


Comments