एयर फोर्स में भर्ती रैली के लिए प्रशिक्षण आज से
खरगोन 13 फरवरी 2020। अनुपपुर जिले में 22 फरवरी से 28 फरवरी के मध्य एयर फोर्स में भर्ती रैली प्रस्तावित है। इस भर्ती रैली के लिए 50 आदिवासी युवाओं का पंजीयन किया जाना है। इसके लिए आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रशिक्षण आयोजित कर रहा है। सहायक आयुक्त जेएस डामोर ने बताया कि आज शुक्रवार को दामखेड़ा रोड़ स्थित पोस्ट मेट्रिक वर्ग बालक छात्रावास में प्रातः 10 बजे से शारीरिक योग्यता, भौतिक निरीक्षण, शारीरिक योग्यता प्रशिक्षण दौड़, पुशअप, सिटअप होगा। वहीं अभ्यर्थियों का ऑफलाईन पंजीयन अंकसूची का भौतिक सत्यापन उच्च तक अंक के आधार पर तथा योग्यता परीक्षण में उपयुक्त पाए गए प्रथम 50 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
Comments
Post a Comment