दो दिवसीय कॅरियर अवसर मेले का हुआ समापन


खरगोन 06 फरवरी 2020। स्थानीय महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन के तहत कॅरियर अवसर मेले का समापन गुरूवार को समापन हुआ। समापन अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए खरगोन एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत ने कहा कि कॅरियर अवसर मेले में आए विद्यार्थियों का शिक्षा उद्देश्य से नौकरी पाना है। तब तक हम समाज में नौकर ही बनकर कार्य करें। छोटे-छोटे काम स्वयं करें। एक दिन आप भी धीरे-धीरे मालिक बन जाएंगे और आप स्वयं दूसरों को रोजगार देने वाले बन जाओंगे। खरगोन जिला कृषि प्रधान जिला है। हम स्वयं ही जैविक खाद बनाए और उसको बाजार में बेचे, तो रोजगार का साधन उपलब्ध होगा। स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. सुषमा शर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की कल और आज के कॅरियर अवसर मेले के बारे में जो सुना जो प्राप्त करा कहां, कैसे कॅरियर बनाने के लिए आपको अपना लक्ष्य बनाना पडेगा। अपनी रूचि के अनुसार पढ़ोंगे, तभी आपको रोजगार मिलेगा। अपना लक्ष्य बनाओं और अपना मूल्यांकन करों, उसके बाद आप अपना कॅरियर बनाओं। इस अवसर पर आईटीआई प्राचार्य हितेषी सुरागे, शासकीय जीजा बाई महाविद्यालय इंदौर प्राचार्य डॉ. सुमित्रा वास्केल एवं महाविद्यालय प्राचार्य आरएस देवड़ा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्राभारी प्रो. जेएल सोलंकी, मेला प्रभारी डॉ. रविंद्र बर्वे, डॉ. ओएस मेहता, डॉ. सुरेश अवासे, डॉ. एसडी पाटीदार, डॉ. शैल जोशी, डॉ. सुदामा ठाकरे सहित महाविद्यालय स्टॉफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
============
दो दिवसीय स्नेह सम्मेलन आज से
============
स्थानीय महाविद्यालय खरगोन में आज शुक्रवार से दो दिवसीय स्नेह सम्मेलन आयोजित हो रहा है। प्राचार्य आरएस देवड़ा ने बताया कि स्नेह सम्मेलन के दूसरे दिन शनिवार को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी होंगे।


Comments