देश मे बिजली के सबसे कम दाम किसानों के लिए हमारे प्रदेश में-कृषि मंत्री श्री यादव


सनावद के 5855 किसानों को प्रदान किये ऋण मुक्ति पत्र
==============
खरगोन 18 फरवरी 2020।प्रदेश के कृषि, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री सचिन यादव ने मंगलवार को सनावद कृषि उपज मंडी में जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की विपरित आर्थिक स्थिति में प्रदेश की बागडोर संभालने के बावजूद कर्ज में डूबे किसानों को निराश नही किया। सरकार बनते ही सबसे पहले जो निर्णय लिया वो किसानों के हित में ही लिया गया। उसी के तारतम्य में प्रथम चरण में 20 लाख 22 हजार 731 किसानों का कुल 7154 करोड़ के फसल ऋण माफ किए गए है। अब द्वितीय चरण में बचे हुए कालातीत और चालू खाताधारकों के ऋण माफ करने का दौर प्रारंभ हो गया है। सरकार ने केवल फसल ऋण माफ नही किए, बल्कि किसानों को हर लिहाज से सुविधा देने के प्रयास किए है। किसानों की लागत कम करके उनकी उपज का सही दाम मिल सके। इसके लिए किसानों के बिजली बिल हाफ किए गए है। पूरे देश मे बिजली के सबसे कम दाम किसानों व गरीबों के लिए हमारे प्रदेश में है, जिससे किसानों और गरीब का इसका भरपूर लाभ मिल सके। कर्जमाफी के इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद ताराचंद पाटीदार, पूर्व बड़वाह विधायक जगदीश मोरनिया, बड़वाह जनपद पंचायत उपाध्यक्ष घीसालाल गुर्जर, पुलिस श्री सुनील पांडेय, एसडीएम श्री मिलिंद ढोके, डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल चौहान व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
==============
कर्जमाफी योजना का विस्तार
==============
कृषि मंत्री श्री यादव ने कर्जमाफी के कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना एक बड़ी और विस्तृत योजना है। जिन किसानों के लिए बैंकों ने अपने द्वार बंद कर दिए थे, उनके लिए इस योजना ने पुनः दरवाजे खोलने का काम किया है। इस योजना में केवल सहकारी संस्थाओं के नही बल्कि ग्रामीण बैंकों के साथ राष्ट्रीयकृत बैंकों से फसल ऋण लेने वाले किसानों के ऋण भी माफ हुए है। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने योजना के रूपरेखा के बारे में अवगत कराया। वही बड़वाह विधायक श्री सचिन बिरला ने किसानों को बधाई और शुभकामना संदेश दिया। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरुण यादव ने भी संबोधित किया। उन्होंने के कहा कि सरकार सिर्फ किसानों का कर्ज माफ नही कर रही है। बल्कि अतिवृष्टि से प्राभावित किसानों को भी मुआवजा राशि प्रदान की है, ताकि किसान मायुष न हो और उम्मीदों के साथ अगली फसल की तैयारी कर सकें।
==============
कीटनाशक और रासायनिक उर्वरक स्वास्थ्य के लिए घातक
==============
किसानों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री श्री सचिन यादव ने कहा कि प्रगतिशील और उन्नतशील किसान ज्यादा उत्पादन के लिए कीटनाशकों और रासायनिक उर्वरको का उपयोग करने लगा है, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए घातक साबित हो रहा है। कृषि विभाग इसके लिए गौ खेती को बढ़ावा देने के प्रयास कर रहा है। इसके लिए किसानों के साथ कार्यशालाएं कर अवगत करा रहे है। अब समय आ गया है किसान अपनी खेती को गौ खेती के रूप में आगे बढ़ाएं। साथ ही किसान अपनी उपज जब वो चाहे तब बेंच सके, इसके भी प्रयास किए जा रहे है। इसके लिए शीतगृहों में किसान अपनी उपज रखे और जब बाजार में अच्छा भाव हो तब बेंचे। इस उपज पर किसान लोन भी प्राप्त कर सकेगा।
==============
सनावद को नई फल सब्जी मंडी समर्पित
==============
कृषि मंत्री श्री यादव ने कर्जमाफी कार्यक्रम में किसानों को प्रमाण पत्र वितरित करने से पूर्व खरगोन रोड स्थित नवनिर्मित फल व सब्जी मंडी का लोकार्पण किया। 4 करोड़ की लागत से बनी यह फल व सब्जी मंडी इस क्षेत्र की नई पहचान स्थापित करेगी। इसके अलावा सनावद मंडी प्रांगण में 25 गांवो में 1 करोड़ की लागत से बनने वाले नवीन सामुदायिक भवनों का भी भूमिपूजन किया। मंच से गीताबाई को कम्वाईन हार्वेस्टर की चॉबी भी सौंपी। यह हार्वेस्टर 8 लाख 56 हजार रूपए की लागत पर कृषि अभियांत्रिकी विभाग की योजना से प्रदान किया गया। आयोजन स्थल पर आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया था। शिविर के माध्यम से 557 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण के उपरांत दवाईयां भी वितरित की गई। शिविर में प्रभारी जिला आयुष प्रभारी डॉ. संतोष मौर्य, डॉ. जैन, डॉ. मनीष निगवाल द्वारा परीक्षण किया गया।
==============
कानापुर में गौशाला का किया लोकार्पण
==============
सनावद के कार्यक्रम में पहुंचने से पूर्व कृषि मंत्री श्री यादव ने कानापुर में नवनिर्मित गौशाला का लोकार्पण किया। यह गौशाला 27 लाख 62 हजार रुपए की लागत से बनी है। इस गौशाला के साथ ही जिले में अब तक तीन नवीन गौशालाएं बनाई गई है, जिसका लोकार्पण पूर्व में प्रभारी मंत्री द्वारा किया जा चुका है।
==============
आज भीकनगांव में ऋण माफी कार्यक्रम में होंगे शामिल
==============
कृषि मंत्री श्री यादव अपने भ्रमण के दौरान आज बुधवार को दोपहर 12.15 बजे भीकनगांव के कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित होने वाले जय किसान फसल ऋण माफी योजना के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इससे पूर्व दोपहर 12 बजे भीकनगांव सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। मंत्री श्री यादव दोपहर 2.30 बजे भीकनगांव से इंदौर के लिए रवाना होंगे।


Comments