दल बनाकर रिजेक्ट की गई शालाओं का पुनः सत्यापन करने के दिए निर्देश


खरगोन 25 फरवरी 2020।अकादमिक सत्र 2019-20 में अक्टूबर 2019 में आयोजित मिडलाईन टेस्ट में “वॉल ऑफ फेम“ पर पंजीकृत शालाओं का प्राचार्य डाईट टीम द्वारा सत्यापन किया गया था। सत्यापन के समय स्वर्ण चैंपियन के लिए चयनित कुछ शालाएं रिजेक्ट की गई है। इसलिए जिले की रिजेक्टेड शालाओं का पुनः परीक्षण करने के लिए एक दल बनाया जाएं और दल द्वारा अद्यतन स्थिति का अध्ययन कराकर वस्तु स्थिति से राज्य शिक्षा केंद्र को 9 मार्च तक अवगत कराना सुनिश्चित करें। इस आशय के निर्देश राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक अनुभा श्रीवास्तव ने समस्त जिला परियोजना समन्वयकों को दिए है।


Comments