चार जिलों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न
खरगोन 20 फरवरी 2020। राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत गुरूवार को पुराना अस्पताल परिसर स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय प्रशिक्षण केंद्र में चार जिले खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी एवं खरगोन जिले के नेत्र रोग विशेषज्ञों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। यह बैठक स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हेमंत सिन्हा द्वारा ली गई। बैठक राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता कार्यक्रम अंतर्गत मध्यप्रदेश द्वारा उत्कृष्ट कार्य करते हुए देश में प्रथम स्थान पर है। कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त स्कूली विद्यार्थियों की आंखों की जांच कर चश्में वितरीत किए गए। वहीं वृद्धजनों की मोतियाबिंद की जांच व उपचार कर फालोअप करने के निर्देश दिए गए थे। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रजनी डावर, डॉ. डीएस चौहान, डॉ. व्ही पुलोरिया, डॉ. सारस्तव जिला बुरहानपुर, डॉ. विजेंद्र कालेन जिला बड़वानी, डॉ. कमलेश सराफ खरगोन, डॉ. गुप्ता खरगोन एवं निजी चिकित्सालयों के चिकित्सक उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment