अभा फुटबॉल स्पर्धा में खिलाड़ी जीत के लिए लगा रहे दमखम 

अभा स्तर की प्रतियोगिता कराना चुनौती भरा काम: विधायक श्रीमति सोलंकी 

दूसरे दिन रायपुर, अहमदाबाद, नंदुरबार, बडौदा  की टीम हुई बाहर 


खरगोन। स्टेडियम मैदान पर चल रही अखिल भारतीय फुटबॉल स्पर्धा का रोमांच बढ़ता जा रहा है। दूसरे दिन चार मैच खेले गए। देश के अलग. अलग हिस्सों से आई बेहतरीन खिलाडिय़ों से सजी टीमों को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मैदान पर पहुंचकर खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ा रहे है। दर्शकों से खचाखच भरे मैदान पर मैच के दौरान जैसे ही गोल होता है दर्शको का उत्साह देखते ही बनता है। अपनी पसंदीदा फुटबॉल टीम के खिलाडिय़ों की हौंसला अफजाई में दर्शक कोई कंजूसी नहीं कर रहे हैं।  

गुरुवार सुबह 11 बजे पहला मैच खेला गया। इसकी शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि भीकनगांव विधायक झूमा सोलंकी ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर कि। विधायक के अलावा समाजसेवी सचिन जोशी, अफगान खान, गणपति परसाई, मोहनलाल पाटीदार, समाजसेवी बंसी अग्रवाल, अनिल उपध्याय, इंजी नितिन मालवीय, जैनुद्दीन बादशाह, अल्ताफ आजाद, राजेन्द्र पटेल, हाजी साकिर, अमित खोड़े, अनूप परसाई आदि ने खिलाडिय़ों ने परिचय प्राप्त कर उन्हें जीत की बधाई दी। विधायक श्रीमति जोशी ने आयोजन समिति का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खरगोन में अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता कराना चुनौतीपुर्ण काम है, फुटबॉल स्पोर्टिंग क्लब ने यह चुनौतीपुर्ण काम न केवल करके दिखाया बल्कि देशभर की 16 से अधिक टीमों को यहां के मैदान पर ला खड़ा किया है, इसके लिए आयोजक बधाई के पात्र है। उन्होंने खिलाडिय़ों को अनुशासन व खेल भावना के साथ अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की सीख देते हुए कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, पिछले कुछ वर्षों मेें जिले के खिलाडिय़ों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने उम्दा खेल की बदौलत देश सहित जिले का नाम रोशन किया है। कई खिलाड़ी उनके विधानसभा क्षेत्र के हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में गोल्ड मेडल हासिल किया, निमाड़ की इन प्रतिभाओं को मंच देने और प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार और जनप्रतिनिधि हमेशा तत्पर है। 

नागपुर ने 4.0 से दर्ज की जीत

स्पर्धा अध्यक्ष अमजद सेठ, साजिद खान ने बताया पहला मैच रायपुर और नागपुर के बीच खेला गया, जिसमें नागपुर 4 .0 से विजय हुई। नागपुर की और से इमानुल फरान्सीस ने 2, आमिर  और फैजान ने 1-1 जबकि मोहम्मद इलयास ने 2 गोल मारकर अपनी टीम को जीत दिलाई। दूसरा मैच खरगोन और अहमदाबाद के बीच खेला गया। संतोष और अर्पित के 2-2 व सुलतान के एक गोल की बदौलत खरगोन ने अहमदाबाद को 5.1 के भारी अंतर से मात दी। तीसरा मैच यंग इंदौर और नंदूरबार के बीच खेला गया। जिसमें इंदौर की टीम संघर्ष करते हुए रेैयान के एक गोल की बदौलत 1.0 से जीत दर्ज करा सकी। 

चौथे मैच में फिर अंतर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों ने दिखाया दम

प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए चौथा मैच में फिर मुम्बई  के खिलाड़ी मैदान में उतरे। उनका सामना बड़ोदा की टीम के साथ हुआ। इस मैच में भी साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी आकर्षण का केंद्र रहे।  मुंबई के खिलाडिय़ों ने अपने पहले मैच की तरह इस मैच में भी दमदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पहले हाफ में मुंबई के एडम ने एक गोल करते हुए जीत की और कदम बढ़ाया। वहीं दूसरे हॉफ में फिर मुंबई की और से एक गोल दागा गया, जिसके चलते बड़ौदा को प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा। 

Comments