आंगनवाड़ी में रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदन आमंत्रित


खरगोन 06 फरवरी 2020। जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित है। महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों में वर्तमान व आगामी 6 माह में होने वाले रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित है। वर्तमान में जिले में कार्यकर्ताओं के रिक्त पद 8 तथा सहायिकाओं व मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के 2-2 पद रिक्त है। जबकि आगामी 6 माह में कार्यकर्ताओं के 10 तथा सहायिकाओं के 13 पद रिक्त होना है। इन पदों के लिए इच्छुक महिलाएं 18 फरवरी तक जिले की संबंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में आवेदन कर सकती है।
============
इन स्थानों की आंगनवाड़ी केंद्रों में है रिक्त पद
============
महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रत्ना शर्मा ने बताया जिले में संचालित वर्तमान में 12 परियोजना की आंगनवाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों को भरे जाना है। इनमें परियोजना सनावद के ग्राम जुनापानी, कसरावद के स्थानीय वार्ड क्र.15, खरगोन ग्रामीण के ग्राम ऊन बुजुर्ग, भीकनगांव के ग्राम भातलपुरा व पछाया, झिरन्या के ग्राम पोखरखुर्द, सेगांव के ग्राम चिचगढ़ तथा गोगांवा के ग्राम घट्टी में संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों के कार्यकर्ता का 1-1 पद रिक्त है। वहीं परियोजना कसरावद के ग्राम भनगांव तथा बड़वाह के ग्राम पिडायाबुजुर्ग में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र की सहायिका का 1-1 पद रिक्त तथा परियोजना भीकनगांव के ग्राम भूराफाल्या भोपाड़ा व भगवानपुरा के ग्राम शिकारबैड़ी यशवंतगढ़ में 1-1 मिनी कार्यकर्ता का पद रिक्त है।
============
इन केंद्रों में होंगे 6 माह में रिक्त पद
============
महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 परियोजना की आंगनवाड़ी केंद्रों में आगामी 6 माह में होने वाले रिक्त पदों को भरे जाना है। इनमें परियोजना खरगोन ग्रामीण के ग्राम पिपरी, झिरन्या के ग्राम तेड व मोरवा, परियोजना भगवानपुरा के ग्राम पिपल्याबावड़ी, बलवाड़ी, कदवाली, रूपगढ़ व सिरवेल, महेश्वर के ग्राम पिपल्याबुजुर्ग व पाड्ल्या खुर्द की आंगनवाड़ी में कार्यकर्ता के 1-1 रिक्त पद होना है। वहीं परियोजना सनावद के ग्राम बागरदा, कसरावद के ग्राम साडली व डाबरी, खरगोन ग्रामीण के ग्राम दसंगा व लोनारा, झिरन्या के ग्राम आभापुरी, भगवानपुरा के ग्राम हमीरपुरा, बामनपुरी व कदवाली, परियोजना महेश्वर के ग्राम नागझिरी, पालसुद, चोली व छोटी कसरावद की आंगनवाड़ी केंद्रों में सहायिका के 1-1 पद रिक्त होना है।


Comments