23 फरवरी चलेगा केसीसी के लिए विशेष अभियान


प्रधानमंत्री किसान निधि और केसीसी के लिए प्रेसवार्ता हुई संपन्न
==============
खरगोन 13 फरवरी 2020। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत गुरूवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड की अध्यक्षता में प्रेसवार्ता संपन्न हुई। संचार प्रतिनिधियों को बताया गया कि जिले में अभी भी एक अनुमान के अनुसार 25 हजार किसान अभी भी केसीसी के पात्र हो सकते है, जिन्हें इस योजना का लाभ दिया जा सकता है। इसके अलावा कोई भी किसान अपनी फसल के अनुसार केसीसी की लिमिट बढ़वा सकता है। नाबार्ड के रामटेके ने बताया कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि के अंतर्गत जिले में 1 लाख 87 हजार किसान रजिस्ट्रर्ड है, जिनमें से जनवरी तक 1 लाख 46 हजार 883 किसानों को 3-3 स्टॉलमेंट प्रदान की जा चुकी है। बचे हुए किसानों को क्रेडिट कार्ड के लिए 8 से 23 फरवरी तक विशेष चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने कहा कि इस अभियान के तहत किसानों को लाभ देने के लिए ग्राम पंचायतों कृषि व उद्यानिकी तथा एनआरएलएम से जुड़ी किसान व महिला समुहों को बताया जा रहा है। संचार माध्यमों से भी किसानों को जानकारी दी जाना आवश्यक है। प्रेसवार्ता में एलडीएम संदीप मुरूड़कर, सहकारिता विभाग के प्रबंध संचालक रायकवार भी उपस्थित रहे।


Comments