15 जनवरी के बाद चीन से आने वाले यात्रियों का होगा टेस्ट


कलेेक्टर ने बुलाई कोरोना वायरस को लेकर बैठक
==============
खरगोन 04 फरवरी 2020। साधारण तौर पर कोरोना वायरस भयंकर घातक या खतरनाक बीमारी नहीं है। हमारे देश में बीमारी फैली नहीं है, लेकिन फिर भी आवश्यक उपाय और निगरानी सबसे अहम है। इसका एक मुख्य कारण यह भी है कि इसका वायरस ठंड वाले क्षेत्रों में सक्रिय रहता है। अधिक तापमान वाले क्षेत्रों में वायरस फैलने की संभावनाएं अत्यंत कम है। इसके अलावा प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां इस ओर है कि ऐसे व्यक्ति, जो चीन से 15 जनवरी के बाद हमारे देश आएं है। ऐसे व्यक्तियों का टेस्ट हर हाल में आवश्यक हो गया है। हालांकि चीन के अलावा 20 अन्य देश है, जहां कोरोना वायरस के प्रकरण सामने आए है। जहां तक हमारे देश की बात है यहां केवल केरल में 3 प्रकरण सामने आए है। इसलिए केरल में मेडिकल इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। कोरोना वायरस को लेकर मंगलवार को कलेक्टर कक्ष में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने सभी विभागों को निर्देशित किया है कि जिस किसी को भी किसी अन्य देश खासकर चीन से आने की सूचना हो, तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को बताएं। हालांकि ऐसा जरूरी नहीं है कि उसका इलाज हो या भर्ती ही कराया जाएगा। उनके घर में भी आयसोलेशन कक्ष बनाकर स्वास्थ्य विभाग अपनी ओर से आवश्यक उपचार सुझाएगा। बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय, जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत, नपा सीएमओ निशिकांत शुक्ला, नपा स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते व सिविल सर्जन डॉ. राजेंद्र जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
==============
हाथ मिलाना छोड़ों, हमारी संस्कृति है हाथ जोड़ों
==============
बैठक में सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर ने बताया कि चीन या अन्य देशों से यात्रा करके आने वाले यात्रियों को 15 दिनों के लिए आयसोलेशन में रखा जाएं। परिवार के सदस्य भी 6 फिट की दूरी बनाकर रहें, चाहे उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई हो। चूंकि यह वायरस संक्रमण से फैलता है इसलिए ऐसे संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने के बजाय हमारी संस्कृति अनुसार हाथ जोड़कर अभिवादन करना ही बेहतर होगा। परिवार के सदस्य ज्यादातर गरम वस्तुएं ही खाने व पीने में उपयोग करें, तो सुरक्षित रहेंगे। किसी देश की यात्रा से भारत आए व्यक्ति के बारे में जानकारी के लिए कोई भी व्यक्ति 7803828449 पर कॉल कर सकता है।
==============
आयसोलेशन वार्ड शहर के बाहर बनाया जाएगा
==============
कोरोना वायरस संक्रमण से फैलता है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए आयसोलेशन वार्ड अस्पताल की जगह शहर के बाहर किसी अन्य जगह पर बनाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को तैयारी करने के निर्देश दिए गए है, जिससे शहर में अनावश्यक भ्रम या अंधविश्वास न फैले। हालांकि स्वास्थ्य विभाग अपनी ओर से पूरी तरह सतर्क है। आयसोलेशन वार्ड में डॉक्टर द्वारा उपयोग की जाने वाली कीट का उपयोग ही किया जाएगा। साथ ही कोरोना वायरस को लेकर कलेक्टर, एसपी व सीएमएचओ ने अपील भी जारी की है।


Comments