विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों के साथ सीईओ ने की समीक्षा बैठक आयोजित
खरगोन 31 जनवरी 2020।शुक्रवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा ने जिले के समस्त विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री रणदा ने कहा कि गत दिनों आयोजित हुई अर्द्ध वार्षिक परीक्षा का परिणाम अच्छा नहीं रहा है। इसलिए कोशिश करें कि वार्षिक परीक्षा में परीक्षा परिणाम बेहतर हो। संभाग में सबसे कम रिजल्ट खरगोन जिले का है। जिले में सबसे ज्यादा बच्चे डी व ई ग्रेड में आए है। जबकि ए व बी ग्रेड में बच्चों की संख्या काफी कम है। स्टूडेंट अटेनडेंस सिस्टम में जिले की प्रदेश में स्थिति काफी अच्छी नहीं है। श्री रणदा ने कहा कि स्कूलों में बच्चों की 100 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करवाएं और मोबाईल की कोई समस्या हो या शिक्षक का रजिस्ट्रेशन ना हो, तो पत्र के माध्यम से अवगत कराएं। बैठक में उपस्थित जिला परियोजना समन्वयक ओपी बनडे ने कहा कि इस वर्ष कक्षा 5वीं व 8वीं की वार्षिक परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित होगी। आप सभी शिक्षकों से कहें की पाठ्यक्रम का कोर्स जल्द पूर्ण कराकर रीविजन प्रारंभ कर दें। इस वर्ष कक्षा 5वीं व 8वीं का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत होना चाहिए। इसके अलावा शाला मॉनीटरिंग, सीएम हेल्पलाईन सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।
Comments
Post a Comment