विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण कैंप में 14 प्रकरणों का किया निराकरण
खरगोन 16 जनवरी 2020। विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम इंदौर-उज्जैन क्षेत्र का कैंप शुक्रवार को खंडवा रोड़ स्थित विद्युत वितरण कंपनी में आयोजित किया गया। इस दौरान 14 प्रकरणों का निराकरण किया गया। कार्यपालन यंत्री श्रीकांत बारस्कर ने बताया कि यह कैंप दोपहर 1.30 से 2.30 तक संपन्न हुआ। कैंप में 14 कुल प्रकरण आए, जिनका तत्काल मौके पर ही निराकरण किया गया। इन प्रकरणों में 12 प्रकरण बिल ज्यादा संबंधी और 2 प्रकरण अवैध कनेक्शन के शामिल है। कैंप में प्रकरणों का निराकरण फोरम अध्यक्ष व्हीके गोयल एवं सदस्य एनएस मंडलोई व डीके पुरोहित की न्यायिक पीठ द्वारा पक्षों की सुनवाई कर किया गया।
Comments
Post a Comment