उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों का संभाग स्तर पर हुआ सम्मान


खरगोन 04 जनवरी 2020/ जिले में विद्युत विभाग के 9 कर्मचारियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर शनिवार को इंदौर के तक्षशिला परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। प्रथम संभाग के कार्यपालन यंत्री श्रीकांत बारस्कर ने बताया कि संभाग में खरगोन जिला पहला है, जिसके सबसे ज्यादा कर्मचारियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित हुए है। जिले के इन सभी 9 कर्मचारियों द्वारा विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वहीं विभाग की बिजली सरल तथा उपभोक्ता की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया है। इन सभी कर्मचारियों को विद्युत विभाग इंदौर के प्रबंध संचालक श्री विकास नरवाल द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
==============
इन कर्मचारियों का किया सम्मान
==============
शनिवार को इंदौर में जिन कर्मचारियों का सम्मान किया गया वे जिले के विभिन्न वितरण केंद्र में कार्यरत है। इनमें ऊन वितरण केंद्र के वरिष्ठ लाईट परिचालक संतोष पाटीदार, खरगोन ग्रामीण के वरिष्ठ लाईट परिचालक देवेंद्र पाटीदार, नंदगांव के वरिष्ठ लाईट परिचालक बलिराम मोहन, शिवना के वरिष्ठ लाईट परिचालक सुनिल कलम व लाईट परिचालक रमेश सेन, गोगावां ग्रामीण के लाईट सहायक राधेश्याम छोगालाल, बेडिया के वरिष्ठ लाईट परिचालक सुरेश पटेल, पिपल्या के लाईट परिचालक मुरलीधर पटेल एवं मुलठान के लाईट सहायक सुरेंद्रसिंह परिहार शामिल है।


Comments