सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत जिले में 15 फरवरी तक 30 हजार खुलेंगे खातें
खरगोन 09 जनवरी 2020। सुकन्या समृद्धि योजनांतर्गत जन्म से लेकर 10 वर्ष तक की बालिकाओं के डाकघर में खातें खुलवाएं जाते है। यह खाता 250 रूपए से खुलता और प्रति वर्ष कम से कम 1 हजार रूपए जमा करना होता है। 18 वर्ष के बाद खातें में जमा पैसा बालिका को मिलता है। इन पैसों से बालिका अपनी पढ़ाई व अन्य कार्यों में भी उपयोग कर सकती है। इस योजना को लेकर गुरूवार को स्वामी विवेकांनद सभागृह में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री डाड ने योजना के तहत जिले में 15 फरवरी तक 30 हजार खातें खुलवाने के निर्देश महिला एवं बाल विकास तथा डाकघर विभाग के अमले को दिए। बैठक में खंडवा डाकघर के प्रवर अधीक्षक श्री एसके दुबे ने उपस्थितों को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत, महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती रत्ना शर्मा उपस्थित रहीं।
Comments
Post a Comment