सोनतलाव में 33/11 केवी ग्रीड़ का हुआ लोकार्पण
खरगोन 10 जनवरी 2020। विद्युत वितरण कंपनी खरगोन प्रथम संभाग अंतर्गत शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी द्वारा 1.80 लाख रूपए की लागत से बनी 33/11केवी सोनतलाव ग्रीड़ का लोकार्पण किया गया। इस दौरान विधायक श्री जोशी ने कहा कि इस ग्रीड के शुभारंभ हो जाने से यहां के नागरिकों को अब बिजली की समस्या नहीं होगी। इस ग्रीड़ से आसपास के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली उपलब्ध होगी। मप्र सरकार का एक ही लक्ष्य है कि जनता को सुविधाएं मुहैया करना, जो समय-समय पर करा रही है। मप्र सरकार के घोषणा में शासकीय गौशाला की बात कहीं थी, जिसका गत 26 दिसंबर को प्रभारी मंत्री द्वारा लोकार्पण किया गया है। इसी तरह मप्र सरकार प्रत्येक वह काम करेगी, जो वादा किया है। कार्यक्रम को विशेष अतिथि जिला विद्युत सलाहकार समिति के सदस्य श्री हेमेंद्र सोलंकी ने भी संबोधित किया।
=============
1500 घरेलू व 1 हजार सिंचाई उपभोक्ताओं होगा विद्युत प्रदाय
=============
कार्यक्रम के दौरान अपने स्वागत भाषण में विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण अभियंता डीके गाठे ने कहा कि इस ग्रीड से 3 नए फीडर निकाले जाएंगे, जो आसपास के करीब 1500 घरेलू तथा लगभग 1 हजार सिंचाई उपभोक्ताओं को विद्युत प्रदाय होगा। कार्यक्रम का संचालन श्री अतिंद्र मोहन वर्मा ने किया तथा आभार कार्यपालन यंत्री श्रीकांत बारस्कर ने माना। कार्यक्रम के पश्चात विधायक श्री जोशी ने ग्रीड़ का अवलोकन भी किया।
Comments
Post a Comment