शासकीय महाविद्यालय में आयोजित किया कार्यक्रम


खरगोन 13 जनवरी 2020। स्थानीय शासकीय महाविद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय हरितकोर के अंतर्गत ईको क्लब के द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर युवाओं की भूमिका पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. सीएल डूलकर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं द्वारा ही वर्तमान में पर्यावरण का संरक्षण किया जा सकता है। युवाओं द्वारा पर्यावरण के प्रति नागरिकों को जागरूक करें और ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पौधे लगाने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर प्रो. अकबर अली, ईको क्लब प्रभारी डॉ. रविंद्र रावल, प्रो. संजय कोचक, प्रो. चंद्रभान त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।


Comments